Friday, 20 June 2025

इंदौर

चैंपियंस ट्रॉफी : 60 हज़ार इनामी राशी एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा 15 जून को नेहरू स्टेडियम इंदौर में

paliwalwani
चैंपियंस ट्रॉफी : 60 हज़ार इनामी राशी एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा 15 जून को नेहरू स्टेडियम इंदौर में
चैंपियंस ट्रॉफी : 60 हज़ार इनामी राशी एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा 15 जून को नेहरू स्टेडियम इंदौर में

इंदौर. 1 जनवरी 2010 या उसके बाद जन्में बच्चों के 10 एवं 15 वर्ष बालक एवं बालिकाओं के आयु वर्गों में खेली जाएगी स्पर्धा. आयोजन समिति से पूर्व राज्य शतरंज विजेता राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री कमल वर्मा एवं शतरंज स्पर्धा के संचालक श्री टी. आर. सिलावट ने बताया की डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन एवं बाल युवक मंडल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही, यह एक दिवसीय "चैंपियंस ट्रॉफी" शतरंज स्पर्धा रविवार 15 जून 2025 को नेहरू स्टेडियम इंदौर में खेली जाएगी. 

इस स्पर्धा में 2010 एवं उसके बाद जन्मा कोई भी बालिका या बालक खिलाड़ी दोनों 10 एवं 15 वर्ष आयु वर्गों में अपने आयु वर्ग अनुसार भाग ले सकता है. स्पर्धा में प्रथम 10 स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशी, ट्रॉफी, मेडल्स एवं सर्टिफिकेट तो वही यंगेस्ट बालक एवं बालिका को भी शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.

आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री गजानन उंडे एवं स्पर्धा सचिव श्री द्वारका परदेशी ने बताया की स्पर्धा में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. इसके बाद कोई भी एंट्री नही ली जाएगी. पंजीयन (एंट्री) एवं स्पर्धा जानकारी के लिए आयोजन समिति के सुनील सोनी, योगेश मोहिते, आकांक्षा आस्तिक से संपर्क कर सकते है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News