राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती ललिता पुरोहित का निधन
indoremeripehchan.in
कुंठवा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती ललिता पुरोहित धर्मपत्नी श्री भंवर लाल जी पुरोहित ( ग्राम. कुंठवा वाले) आकस्मिक स्वर्गवास कल 3 जून 2025 को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 4 जून 2025 को प्रातःकाल 9.00 निज निवास 10, गढ़ मगरी शोभागपुरा से प्रस्थान होकर फतेहपुरा मोक्षधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री देवकिरण पुरोहित, वासुदेव पुरोहित की पूजनीय माताजी एवं हर्षित पुरोहित की दादीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.