अपराध

मौसी के घर जाने की जिद के कारण मां ने बेटी आलिया का गला घोंट दिया, दर्दनाक मौत

paliwalwani
मौसी के घर जाने की जिद के कारण मां ने बेटी आलिया का गला घोंट दिया, दर्दनाक मौत
मौसी के घर जाने की जिद के कारण मां ने बेटी आलिया का गला घोंट दिया, दर्दनाक मौत

फर्श पर दे मारा...घर पर अकेले थी मां और बेटी

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसी वारदात सामने आई जो यकीन से परे है. यहां एक मां ने बेटी की जान ले ली. आरोपी महिला ने अपनी 11 साल की बेटी का कथित तौर पर सिर्फ इसलिए गला घोंट दिया क्योंकि वह उसकी बात नहीं मान रही थी. घटना लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में हुई.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को ये जानकारी दी है. महिला के परिवार के अनुसार, उसका मानसिक स्थिति का इलाज चल रहा है. 40 साल की आरोपी उज्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी आलिया अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी.

लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि उज्मा ने मृतक आलिया को मौसी के घर जाने की इजाजत नहीं दी, लेकिन लड़की ने उसकी बात नहीं मानी. अधिकारी ने बताया अपनी बेटी के बात न मानने से गुस्साई उज्मा ने आलिया की पिटाई कर दी. उसने अपनी बेटी को गर्दन से पकड़कर फर्श पर पटक दिया. इससे लड़की की तत्काल मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने देखा कि आलिया के शरीर पर चोट के निशान थे. घटना के समय घर पर केवल उज्मा और आलिया ही थीं.

पुलिस ने बताया कि उज्मा के पति और बेटा गुजरात गए हैं. आलिया के दादा ने पुलिस को बताया कि उज्मा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का इलाज करा रही है. पुलिस मामले में औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रही है. एसीपी ने बताया कि इस बीच उज्मा को हिरासत में ले लिया गया है और आलिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News