इंदौर
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वकीलों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करवाने की मांग
indoremeripehchan.in
इंदौर. अभिभाषक संघ, इंदौर के पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने पालीवाल वाणी को बताया कि भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को और निम्न वर्ग के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करने का प्रशंसनीय काम किया जा रहा हैं.
इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ समाज के मध्यम वर्ग को भी प्रदान किये जाने की तीव्र आवश्यकता हैं. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वकीलों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करने की आवश्यकता हैं.
श्री गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वकीलों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करवाने के लिए उचित कार्यवाही शीघ्र अतिशीघ्र करने की कृपा करें.