Friday, 20 June 2025

मुम्बई

मुंबई में बड़ा हादसा : लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत...

paliwalwani
मुंबई में बड़ा हादसा : लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत...
मुंबई में बड़ा हादसा : लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत...

मुंबई.

मुंबई में मुंब्रा और दिवा स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे के समय ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी और यात्री दरवाजों पर लटक रहे थे. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. 

रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को बताया है कि लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की मौत हो गई है. खबर है कि लोकल ट्रेन क्षमता से ज्यादा सवारियों को लेकर जा रही थी. घटना मुंब्रा और दिवा रेलवे स्टेशन के बीच हुई है. हादसे के वक्त पुष्पक एक्सप्रेस और कसारा लोकल क्रॉस हो रही थी.

अधिकारियों का मानना है कि ज्यादा भीड़ होने के कारण लोग कम्पार्टमेंट से बाहर गिर गए थे, वहीं कहा यह भी जा रहा है कि यात्री दरवाजों पर लटक कर यात्रा कर रहे थे. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे के बाद रेलवे ने निर्णय लिया है कि मुंबई उपनगरीय ट्रेनों के लिए बन रहे, नए रेक्स में ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा रेक्स में भी दरवाजे बंद करने की व्यवस्था की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News