अपराध

दहेज में फोर व्हीलर गाड़ी नहीं तो सुसराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

paliwalwani
दहेज में फोर व्हीलर गाड़ी नहीं तो सुसराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या
दहेज में फोर व्हीलर गाड़ी नहीं तो सुसराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

भोजपुर. भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव में रविवार को गला दबाकर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. मृतक के गले पर वी आकर का काला निशान पाया गया है, जिसके कारण परिजन की ओर से उसके ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार मृतका उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव वार्ड नंबर 6 निवासी मनीष सिंह की 21 वर्षीया पत्नी सरिता कुमारी है. संदेश थाना क्षेत्र के बिछियांव गांव निवासी शिव शंकर सिंह के पुत्र व मृतका का भाई मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने बीते वर्ष 14 मई को अपनी बहन सरिता कुमारी की शादी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव वार्ड नंबर 6 निवासी रमेश सिंह के पुत्र मनीष सिंह से लेनदेन के साथ एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी. 

शादी के चार माह के बाद से उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में फोर व्हीलर गाड़ी की मांग की जाने लगी, जिसके बाद उसके मायके वाले द्वारा कहा गया कि हम लोग फोर व्हीलर देने में सक्षम नहीं है. इसी बात को लेकर उसके ससुराल वालों द्वारा उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता एवं उसके साथ मारपीट भी किया जाता था. सरिता दो बार अपने ससुराल से भाग कर अपने मायके बिछियांव चली आई थी.

जिसके बाद उसके ससुर वापस उंसके मायके गए और पंचायती कर उसे वापस ससुराल ले आए थे. इसी बीच ग्रामीण द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गई की आपकी बहन लगता है कि नहीं है. इसकी सूचना पाकर मृतका के परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में बरामदे में पड़ी है और उसका ससुर एवं ससुराल के अन्य लोग फरार है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाना को दी. 

सूचना पाकर थाना फौरन वहां पहुंची और आरोपी एवं सास एवं पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतका के भाई मनोज कुमार ने उसके पति मनीष सिंह, ससुर रमेश सिंह एवं सास कलावती देवी पर दहेज में फोर व्हीलर की मांग को लेकर अपनी बहन की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. 

बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने पांच भाई व तीन बहन में छोटी थी. उसके परिवार में मां फुलवंती देवी व पांच भाई एवं दो बहन है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News