बीकानेर

एनसीसी शुरू करवाने के लिए छात्रों ने एमजीएसयू में धरना देकर किया आंदोलन

Paliwalwani
एनसीसी शुरू करवाने के लिए छात्रों ने एमजीएसयू में धरना देकर किया आंदोलन
एनसीसी शुरू करवाने के लिए छात्रों ने एमजीएसयू में धरना देकर किया आंदोलन

बीकानेर : महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में आज छात्रशक्ति ने एनसीसी शुरू करने के लिए अनिश्चतकालीन धरना दिया और अपना विरोध जताया छात्रों ने कहा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. इसके बावजूद भी यहाँ एनसीसी नही है, जबकि इसी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में दबाव की व्यवस्था है. तो एमजीएसयू के कुलसचिव ने लिखित में आदेश निकालकर एनसीसी बटालियन को पत्र लिखा और सोमवार तक छात्रों की इस मांग को पूरा करने के लिए कहा ओर छात्रों को आश्वासन देकर आज का धरना समाप्त करवाया. छात्र प्रतिनिधि मंडल में छात्रनेता कुशाल सिंह, नितेश शर्मा, पदम सिंह, पंकज, करण, नवनीत, श्रीखर, फिरोज, प्रदीप, राम, हेमंत, पिडी, अजय, असरफ सहित सैकड़ों छात्र आदि मौजूद रहे. कुलसचिव के आश्वासन के बाद छात्र नेताओं ने कहा यदि सोमवार तक हमारी इस मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नही हुई तो वापस आंदोलन को विशाल रूप दिया जाएगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एमजीएसयू प्रशासन की होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News