बीकानेर
राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवार्ड से प्यारी कुमारी रावत सम्मानित
jaswant singh mandawar... ✍बीकानेर। राजस्थान रावत राजपूत महासभा महिला प्रदेशाध्यक्ष व मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत मण्डावर को वेटेनरी ऑडोटोरियम बीकानेर में आयोजित यूथ वर्ल्ड मैत्री सम्मेलन समारोह में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवार्ड से समन्वयक भैरू सिंह राजपुरोहित, अमीर संस्थान निदेशक अमन लवली मोंगा, राष्ट्रपति अवार्डी व दिल्ली पुलिस अधिकारी राजेंद्र कपूर, अस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ हेमा गार्गी, कवियत्री पूनम माटिया के आथित्य में ताज व मोतियों की माला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर देश भर जानी मानी हस्तियों की मौजूदगी रही। ज्ञातव्य है इससे पूर्व भी वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवार्ड, राष्ट्रीय स्वच्छ शक्ति सम्मान, महिला आयोग सम्मान सहित एक दर्जन से अधिक अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। प्यारी कुमारी रावत को अवार्ड मिलने पर सर्वश्री प्रेमसिंह, गोविंद सिंह, ललित किशोर सिंह, नंदकिशोर स्वामी, जवानसिंह, राजेन्द्र सिंह, लूम्ब सिंह, सुमन चौहान, कृष्णा चौहान आदि सहित क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। राजस्थान रावत राजपूत महासभा महिला प्रदेशाध्यक्ष व मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत को पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-aswant singh mandawar... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...