बीकानेर

बेटी ने युवक से किया प्रेम विवाह : आक्रोश परिजनों ने लगाई युवक के घर आग

paliwalwani
बेटी ने युवक से किया प्रेम विवाह : आक्रोश परिजनों ने लगाई युवक के घर आग
बेटी ने युवक से किया प्रेम विवाह : आक्रोश परिजनों ने लगाई युवक के घर आग

बीकानेर. बेटी द्वारा अंतर्जातीय विवाह के बाद युवक से प्रेम विवाह किए जाने से गुस्साए परिजनों ने युवक के घर को आग लगा दी. आग से घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया.

लड़की के परिजनों के घर में आगजनी का किसी ने वीडियो बना लिया. शहर के चौपड़ा बाडी के रहने वाले राजाराम सोनी के पुत्र रमन सोनी ने अपने घर के पास रहने वाली निशा चौधरी पुत्री भंवर लाल चौधरी ने 19 मई को कोर्ट मैरिज कर ली. जिसका लड़की के परिजन विरोध कर रहे थे.

रमन सोनी की मां निर्मला देवी ने बताया कि रमन सोनी और निशा चौधरी ने 19 मई को कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. जब निशा के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने रमन के परिजनों जान से मारने की धमकियां देने लगे. बुधवार देर रात को निशा के परिजनों और रिश्तेदारों ने आकर उनके घर को आग लगा दी, जिससे उनका कीमती सामान जलकर राख हो गया. निर्मला ने कोर्ट मैरिज से संबंधित दस्तावेज दिखाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से अपने परिजनों की जान माल की सुरक्षा की मांग की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News