बीकानेर
खूबसूरती में कियारा आडवाणी से बिल्कुल कम नहीं है उनकी जेठानी,तस्वीरें देखकर फैंस हुए क्रेजी, आप भी देखे
Pushplata 
        						    सोशल मीडिया पर आजकल सेलिब्रिटीज के कई तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती है जिसे लोग देखते हैं और पसंद करते हैं। वैसे ही आजकल क्यारा आडवाणी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आजकल क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खूब पसंद किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर क्या राघवानी और चार मल्होत्रा को इसलिए प्यार दिया जा रहा है क्योंकि उन्हें लोग एक परफेक्ट कपल मानते हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की भाभी पुर्णिमा मल्होत्रा की तेजी से तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पूर्णिमा मल्होत्रा एक सोशल वर्कर है साथ ही साथ वह अपने परिवार का भी पूरा ख्याल रखती है। आपको बता दें कि पूर्णिमा के पति हर्षद मल्होत्रा एक सफल बैंकर है और दोनों पति-पत्नी अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह अपने परिवार का खूब ख्याल रखते हैं।
पूर्णिमा मल्होत्रा देखने में बेहद खूबसूरत है और वह घर का ख्याल रखने के साथ-साथ भी बेहद ग्लैमरस रहती है और काफी अच्छे से जिंदगी जीती है।






 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						