आपकी कलम

प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत

paliwalwani
प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत

प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत

अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत इस मुहावरे पर एक कहानी पढ़े जो आज के समय में चल रहे, एक विशेष मुद्दे पर लेखिका की अपनी एक छोटी टिपण्णी बयान करती हैं.

एक परिवार था. जिनके पास बहुत बीघा जमीन थी. घर में चार लड़के थे. चारों खेत में मेहनत मजदूरी करके कमाते थे. परिवार बहुत बड़ा था जितना वे मेहनत करते, उतना उन्हें मिलता ना था क्यूंकि खेत में पानी की कमी थी और मौसम की मार पड़ती ही जा रही थी. जिसके कारण खाने तक के लाले थे तो बच्चो की पढाई तो दूर की बात हैं.

अगर इस बीच कोई बीमार हो जाए तो गरीबी में आटा गीला जैसी बात हो जायें. परिवार बहुत बड़ा था जिस कारण आपसी लड़ाईया भी बढ़ती जा रही थी वैचारिक मतभेद था सभी अपने खेत के लिए कुछ अलग करके कमाना चाहते थे. जिसे देखकर परिवार के मुखियाँ ने खेत को चार बराबर हिस्सों में बाँट दिया और सभी भाईयों को अपने- अपने परिवार की ज़िम्मेदारी सौंप दी ताकि जिसे जो बेहतर लगे वो करे.

अकाल की स्थिती थी. ऐसे में चारो परिवार दुखी थे. तब ही एक उद्योगपति गाँव में आया. उसने इन चारो भाईयों के सामने एक प्रस्ताव रखा जिसमे उसने इनकी जमीन मांगी और बदले में जमीन की कीमत के साथ परिवार के जो भी सदस्य काम करना चाहते हैं उन्हें नौकरी का वादा किया.

दुसरे दिन, छोटे भाई ने सभी को विस्तार से पूरी बात बताई और कहा कि वो इस प्रस्ताव के लिए तैयार हैं लेकिन बड़े दोनों भाईयों ने इन्कार कर दिया. उन दोनों ने कहा यह पुश्तैनी जमीन हैं. हमारी पूज्यनीय हैं. भूखे मर जायेंगे लेकिन हम जमीन ना देंगे | छोटे भाई ने बहुत समझाया लेकिन वे नहीं माने.

कुछ दिनों बाद, उद्योगपति ने यह प्रस्ताव अन्य खेत के मालिक को दिया. उन लोगो ने विकट परिस्थितियों एवम बच्चो के भविष्य को देखते हुए, प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.

कुछ समय बाद, उस जमीन पर एक उद्योग बना. जहाँ कई ग्राम वासियों को नौकरी मिली. साथ ही उस जमीन मालिक को जमीन की कीमत और उसके बच्चो को नौकरी भी मिली. जिससे उन लोगो ने अपना अन्य कारोबार भी शुरू किया और दुसरे शहरों में जमीन भी खरीदी और उनका जीवन सुधार गया. उन्होंने एक बड़ा सा बंगला बनाया. जिसमे बाग़ को सम्भालने का काम वो चारो करते थे जिन्हें पहले उद्योग का प्रस्ताव मिला था.

एक दिन वो उद्योगपति उस घर में आया और उसने इन चारों को देख कर पहचान लिया और पूछा कैसा चल रहा हैं ? तब सिर झुकारक कहा साहूकार का कर्ज बढ़ गया था जमीन हाथ से चली गई अब मजदुर और बाग़ का काम करते हैं. उद्योगपति ने कहा- अगर आप मान लेते तो यह दशा ना होती. उस पर छोटे भाई ने करुण स्वर में कहा – अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत.

  1. शिक्षा : वक्त रहते फैसला ना लेने पर बाद में पछतावा करने का कोई लाभ नहीं होता. माना कि भूमि से भावनायें जुडी हैं जो पूर्वजों की अमानत हैं लेकिन पूर्वजो की अमानत के लिए वर्तमान और भविष्य को ख़त्म कर देना कहाँ तक सही हैं. आपके सामने आपके बच्चे अनपढ़ हैं भूख से मर रहे हैं फिर भी आप जमीन के मोह मे हैं.

    शायद मैं गलत हूँ पर मैं अपनों को इस हालत में नहीं देख सकती. आज के दौर में पैसा जरुरी हैं. इस तरह का फैसला गैरकानूनी काम नहीं हैं. कल को आपके बच्चे पेट भरने के लिए चौरी डकैती करेंगे तो क्या आपके पूर्वजो को शांति मिलेगी ?

कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं. यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं. यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News