आमेट
युवा कांग्रेस आमेट ने जरूरतमंदो को 730 मास्क वितरण किए
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। कोरोना महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए चलायें जा रहे मास्क पहनों अभियान, के तहत युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक मुकेश भाकर व राजसमंद जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मुकेश भार्गव के निर्देशानुसार विधानसभा युवा उपाध्यक्ष मनोज बुनकर के नेतृत्व में आमेट के आसपास सेलागुडा, शिवनाल, अणेरी आदि गांवों मे सेनेटाईजर से हाथ धुलवाकर करीब 730 जरूरतमंदो को मास्क वितरण किए व साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सोशल डिस्टेसिंग की जानकारी दी। इस दौरान युवा कांग्रेस के सदस्य शहजाद खान, हितेश त्रिवेदी, ललित रेगर, हेमेन्द्र सिह पंवार, जिगर टेलर, हरिश देवासी, राजेश रेगर, मुकेश रेगर आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!