आमेट
राशन डीलर के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच एवं फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । एनएफएसए के तहत गेहूं वितरण में धांधली करने वाले राशन डीलर व्यवस्थापक के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच एवं ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में फंसाने के खिलाफ सोमवार को ग्राम पंचायत गोवल के गांव नारू जी का गुडा, गोवल ,देवा जी का गुड़ा ,भैरू दास जी का खेड़ा आदि के बडी संख्या में ग्रामीणों ने राशन डीलर व्यवस्थापक पुष्पेंद्र सिंह चूंडावत के खिलाफ जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि 26 जून को उपखंड अधिकारी व रसद विभाग राजसमंद के द्वारा ग्राम पंचायत गोवल व विकावास में संचालित पांच राशन की दुकानों को सील करते हुए व्यवस्थापक पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। उक्त जांच आदेश के बाद व्यवस्थापक पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत मौके से फरार हो गया था। परन्तु शनिवार को पुष्पेंद्र सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत विकावास स्थित राशन की दुकान पर कार्यरत नौकर रमेश सालवी के द्वारा चारभुजा पुलिस थाने में नरेंद्र सिंह पिता जसवंत सिंह निवासी डेगाना, पिंटू सिंह पिता मदन सिंह निवासी देवा जी गुडा, मंगलसिंह पिता गुलाब सिंह, गणपत सिंह पिता नाहर सिंह, रघुवीर सिंह पिता विजय सिंह निवासी नवलसिंह जी का खेड़ा एवं मदनसिंह पिता रामसिंह निवासी आमेट के खिलाफ एससी एसटी व मारपीट का फर्जी मुकदमा दर्ज कर ग्रामीणों को गलत तरीके से फंसाकर षड्यंत्र रचा गया। राशन डीलर व्यवस्थापक पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत व उसके भाई अधिवक्ता समुंदर सिंह चुंडावत के ऊपर ग्रामीणों को परेशान करने व धमकी देने का आरोप लगाया गया। ज्ञापन में मांग की है कि ग्रामीणों के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमे गलत है एवं पुष्पेंद्र सिंह व समुंदर सिंह एवं रमेश साल के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने के लिए उचित कार्रवाई करने, ग्राम पंचायत गोवल एवं विकावास की राशन की दुकानों की जांच एवं ग्राम पंचायत मिनी बैंक एवं सहकारी समिति के घोटाले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कराने की मांग की गई साथ ही 2009 से लेकर 2020 तक पूर्व सरपंच के कार्यकाल में किए गए गबन की जांच भी करने हेतु एक पत्र उपखण्ड अधिकारी को दिया गया। ज्ञात रहे की उपखंड अधिकारी डॉक्टर नवनीत कुमार व जिला रसद विभाग के निगरानी टीम के अधिकारी विजय सिंह एवं रणजीत सिंह के द्वारा 26 जून को ग्राम पंचायत गोवल व बिकावास की राशन की दुकानों पर ग्रामीणों के द्वारा अनियमितता शिकायत के आधार पर इन पांच राशन की दुकानों को सील किया गया था एवं राशन डीलर व्यवस्थापक पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए थे। राशन डीलर व्यवस्थापक के खिलाफ विगत 1 सप्ताह से ग्रामीण उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे है। इस अवसर पर सेलागुडा सरपंच गंगासिंह चुंडावत, जसवंत सिंह पूर्व सरपंच गोवल, कान सिंह पूर्व सरपंच घोसुंडी ,क्षत्रिय राजपूत समाज के अनोप सिंह चुंडावत, गोवल सरपंच कैलाश कंवर, बिकावास सरपंच श्याम कंवर चुंडावत, वना राम भील, भरत सिंह चुंडावत, शंकर लाल गुर्जर, देवेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, चुन्नीलाल, प्रकाश, जयदीपसिंह, राहुल सिंह, रतन लाल गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, आदि बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406