आमेट
Amet News : श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान की क्रिकेट प्रतियोगिता की शानदार शुरुवात
M. Ajnabee, Kishan paliwal
उद्धघाटन मेंच किंग 11 सेलागुड़ा ने 7 विकिट से जीता प्रतिभावान, स्नेह मिलन समारोह
आमेट.
आमेट के समीप घोसुंडी ग्राम मुख्यालय की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर शनिवार को तीन दिवसीय कुमावत प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. यह कार्य्रकम श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान की तरफ से आयोजित किया जा रहा.
उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि रामलाल कुमावत वाड़ा अध्यक्ष श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान थे. अध्यक्षता बाबूलाल कुमावत सचिव श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान ने की. विशिष्ट अतिथि फतेहलाल कुमावत सेलागुड़ा, मोहनलाल, भंवरलाल, रमेश चन्द्र उस्ताद कुमावत आगरिया, बंशीलाल कुमावत घोसुंडी,अम्बालाल, भेरूलाल सेलागुड़ा, लक्ष्मी नारायण, फतेह लाल, भरत कुमार आदि उपस्थित रहे.
जिला स्तरीय तीन दिवसीय कुमावत प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की गई. जिसके उद्घघाटन मैच किंग11 सेलागुड़ा व कृष्णा क्लब घोसुंडी के बीच खेला गया. जिसमें सेलागुड़ा ने घोसुंडी को 7 विकिट से हराकर प्रतियोगिता में प्रथम जीत दर्ज की. प्रतियोगिता में जिले की कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं. विजेता टीम को 21000 हजार, द्वितीय को 11000 हजार व ट्राफी दी जाएगी. प्रतियोगिता के मैच देखने समाज सहित कई लोग मौजुद रहे. मंच संचालन डालचन्द कुमावत द्वारा किया गया. उक्त जानकारी गौभक्त सुरेश चंद्र कुमावत ने पालीवाल वाणी को दी.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal