आमेट

पांचवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर किया सामूहिक योग-गांधी संदेश यात्रा ने किया भ्रमण

M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
पांचवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर किया सामूहिक योग-गांधी संदेश यात्रा ने किया भ्रमण
पांचवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर किया सामूहिक योग-गांधी संदेश यात्रा ने किया भ्रमण

आमेट। पांचवे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आमेट के तुलसी अमृत विद्यापीठ संस्थान के खेल मैदान पर उपखंड स्तरीय योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक राधेश्याम आछेरा, गिर्राज डाकोत आदि के निर्देशन में नगरवासियो ने महाप्राण ध्वनि के पद्मासन, हलासन भ्रामरी, अनुलोम-विलोम सहित अनेक प्रकार के योगासन कर जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

शिविर में पूर्व सिचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी कालूराम खौड़, तहसीलदार किशनलाल मीणा, विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, बीईओ नरेंद्रसिह चुण्डावत, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी करनीसिह शोदा, चेयरमेन नर्बदादेवी बागवान, थानाधिकारी पैंशावर खांन, प्रधानाचार्य, महावीरप्रसाद बघेरवाल, तेरापंथ सभाध्यक्ष अरविंद भरसारिया, तेयुप अध्यक्ष ललित छाजेड़, योग कार्यशाला संयोजक मुकेश चपलोत, डा.सीपी सूर्या, शिक्षक मुकेश वैष्णव, चतरलाल ड़ांगी सहित अनेक राजकीय कर्मचारी, विद्यार्थी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन राजेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद आमेट द्वारा आंवला ज्यूस वितरित किया गया। महात्मा गांधी की 150 वी स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में शिविर स्थल से गांधी संदेश यात्रा को विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो पर से भ्रमण करती हुई लक्ष्मी बाजार स्थित गांधी चौराहे पहुंची। जहां विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में राष्टपिता महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में राजस्थान भारत स्काउट-गाइड़ स्थानीय संघ द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया में प्रधानाचार्य सुमन प्रकाश पालीवाल, सरपंच कन्हैयालाल सालवी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हीरालाल कुमावत, राजेश सोनी, लक्ष्मण सिंह, मागीलाल गुर्जर, महेश कुमार कुमावत, मेल नर्स आगरिया नंदलाल माली, सचिव ग्राम पंचायत आगरिया, समस्त विद्यालय के शिक्षक, आगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, ग्रामवासियों तथा विद्यार्थियो को योग प्रशिक्षक कुलदीप पारीक ने योग का महत्व बताते हुए योग व प्राणायाम का अभ्यास करवाया और योग व प्रणायाम को अपने दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में समस्त प्रतिभागियों को अल्पाहार व गर्म दुध पंचायत की तरफ से वितरण किया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News