आमेट
प्राचीन भेरू जी के नव निर्मित मन्दिर आमेट में कलश यात्रा निकली
Kishan paliwal. M. Ajnabee
आमेट. नगर के वस्सी का हाथ खटीक मोहल्ला में स्थित प्राचीन भेरू जी के नव निर्मित मन्दिर पर 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बडे ही धुमधाम के आयाजित किया जा रहा हैं.
कार्यक्रम के तीसरे दिन विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा सांय 4.30 बजे वस्सी का हाथ खटीक मोहल्ला भेरुजी बावजी के स्थान से रवाना होकर होलीथान, तकिया, रामचौक, रामदेव मन्दिर, बडीपोल, होलीथान, तकिया रोड होते हुए पुनः भेरू बावजी मन्दिर पहुंची.
कलश यात्रा में डीजे बेण्ड भेरूजी बावजी की छवि रथ में बिराजित कर साथ में चल रही थी एवं महिलाए माथें पर कलश लिए हुए थी. बड़ी संख्या मे महिला -पुरुष डीजे पर भेरू जी के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे. कलश यात्रा में पुजारी शंकरलाल, रंगलाल, लादूसिंह सोलंकी, हिम्मतसिंह सोलंकी, सूरजमल, दिनेशचंद्र, कैलाशचंद्र, प्रहलादसिंह, राजेंद्रसिंह, दौलतसिंह, भेरूलाल, नरेश, कमलेश, विनोद, चमन सिंह, भेरू लाल, कैलाश चन्द्र, मांगी लाल, केशुलाल माली, सागर प्रजापत, शंकर लाल कीर, मांगी लाल बागवान, देवीलाल बगवान, सन्जुदेवी, निर्मल सुथार, गोपीलाल कीर सहित अनेक भक्तगण मौजूद थे.
● Kishan paliwal, M. Ajnabee