आमेट
आमेट मुक्त हस्त से दान देने मैं अब किन्नर आगे आए : लोगो ने की सराहना
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। पंचायत समिति आमेट के विकास अधिकारी श्री राकेश पुरोहित को आमेट निवासी किन्नर रानी भुआ ने खाद्य सामग्री के 50 पैकेट तथा गुगली निवासी वदन सिंह पिता गेन सिंह राव तथा सौभाग सिंह पिता केसर सिंह राव द्वारा 50 खाद्य सामग्री के पैकेट गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को राहत पहुंचाने हेतु दिए गए। किन्नर रानी भुआ की लोगों के द्वारा खुब सराहना की जा रही है।
● प्रत्येक राशन के पैकेट में 9 साम्रगी
किन्नर रानी बुआ ने पालीवाल वाणी को बताया कि उन्हें जब पता चला कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान काफी परिवार ऐसे हैं जिन्हें खाने का भोजन तक उपलब्ध नहीं है। इस पर उन्होंने तत्काल पंचायत समिति में विकास अधिकारी से संपर्क करके गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए राशन के पैकेट पंचायत समिति आमेट को सुपुर्द किए। लोगों को सिखाना चाहिए मानवता क्या होती है। धन्य है आप जिन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद में अपने हाथ बढ़ाएं। विकास अधिकारी श्री राकेश पुरोहित द्वारा क्षेत्र के दानदाताओं से अपील की गई है कि इस वैश्विक संकट के दौरान दानदाता मुक्त हस्त से दान करें तथा क्षेत्र में जो छोटे बालक हैं। उनके लिए भी आप दान कर सकते हैं दान देने की कोई परिभाषा नहीं है क्योंकि संकट के समय मे ंजो भी राहत मिल जाए वो पत्थर की लकीर होती है। जैसे आप बच्चों को बिस्किट अथवा नमकीन, वेफर्स इत्यादि देकर उनकी मुश्किलें कम कर सकते है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!