आमेट
राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधायक राठौड से दूरभाष पर किया संवाद
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं कुंभलगढ़ विधानसभा में विधायक द्वारा किए गए जरुरतमंदों के कार्यों की जानकारी लेने हेतु राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ से दूरभाष पर बातचीत कर जानकारी ली। विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ से दूरभाष पर करीब 25 मिनट तक कुंभलगढ़ आमेट विधानसभा क्षेत्र के लिए राज्य सरकार एवं विधायक राठौड़ द्वारा कोरोना पीड़ितों के लिए किए गए कार्यो की समीक्षा की। विधायक राठौड़ ने राज्यपाल कलराज मिश्र को आश्वत किया की कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जितने भी प्रवासी व क्षेत्रवासी जो भी क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रहकर चिकित्सा विभाग की देखरेख में सफलता पूर्वक क्वारेंटाइन समय पर पूरा किया। अब वो अपने घरो व गांवो में रहने चले गए। इन सेंटरों में चिकित्सा विभाग द्वारा की गई संपूर्ण चिकित्सक कार्यप्रणाली की वजह से ही विधानसभा के संपूर्ण क्षेत्र में जो भी प्रवासी कोरोना पॉजिटिव है उन सभी को नया जीवन देते हुए उन सभी का इलाज कर सभी को नेगेटिव किया गया। जिसके लिए संपूर्ण चिकित्सा जगत को धन्यवाद देता हूं। विधानसभा क्षेत्र में निवासरत् बेसहारा लोगों के लिए सभी तरह की मूलभूत सुविधा की व्यवस्था राज्य सरकार व विधायक मद एवं भामाशाह के द्वारा की गई। जिससे कोरोना काल मे भी उनकी अच्छी तरह से देखभाल हो सकी। विधायक राठौड़ द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र को बताया कि आगामी दिनों में भी संपूर्ण विधानसभा क्षेत्रवासियों को कोरोना संक्रमण बचाव हेतु वह सभी जनहित के कार्य किए जाएंगे जिससे जनता का विश्वास और उनकी सेवा करने का मौका मिल सके।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406