आमेट

चारभुजा तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिला माहेश्वरी संस्थान सभा ने कलेक्टर को लिखा पत्र...

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
चारभुजा तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिला माहेश्वरी संस्थान सभा ने कलेक्टर को लिखा पत्र...
चारभुजा तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिला माहेश्वरी संस्थान सभा ने कलेक्टर को लिखा पत्र...

आमेट । राजसमंद जिला माहेश्वरी संस्थान सभा द्वारा चारभुजा तहसीलदार पर्वत सिंह द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए मारपीट व अभद्रता करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को पत्र लिखा गया। जिला माहेश्वरी संस्थान सभा के अध्यक्ष अर्जुनलाल चेचानी, संरक्षक इंद्रलाल छापरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल चेचानी, महासचिव खूबचंद झंवर ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन गढ़बोर/चारभुजा/ भवन में 27 अप्रैल सोमवार को चारभुजा तहसीलदार पर्वत सिंह द्वारा सेवा सदन में कार्यरत कार्मिकों के साथ में मारपीट एवं अभद्रता की गई। यह अत्यंत निंदनीय एवं अशोभनीय है। समाज द्वारा इस भवन को इस महामारी में कोरोटाइन सेंटर के लिए समाज द्वारा उपयोग के लिए दिया हुआ है। इस समय माहेश्वरी समाज तन मन एवं धन से इस कोरोना बीमारी मैं अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। ऐसे समय में एक प्रशासनिक स्तर के अधिकारी द्वारा संस्थान कर्मचारियों से मारपीट कर उनको धमकाया जा रहा है। तहसीलदार द्वारा कार्मिक के साथ की गई मारपीट के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही हैं, साथ ही कार्मिको के शरीर पर मारपीट के निशान साफ देखे जा सकते है। इस तरह से किया गया कार्य सर्वथा अनुचित है। माहेश्वरी समाज हमेशा प्रशासन को सहयोग दिए जाने के लिए कृतसंकल्प है। किंतु प्रशासन के अधिकारी द्वारा जो व्यवहार किया जा रहा है। वह सर्वथा अनुचित है। पत्र में जिला कलेक्टर से आग्रह किया गया कि वह प्रकरण की निष्पक्ष जांच उच्च अधिकारियों द्वारा करवा कर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News