आमेट

आमेट तहसील क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक : प्रशासन पहुंचा जिलोला

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट तहसील क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक : प्रशासन पहुंचा जिलोला
आमेट तहसील क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक : प्रशासन पहुंचा जिलोला

आमेट। आमेट ब्लॉक के जिलोला गांव में कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी सूर्या ने पालीवाल वाणी को बताया की चार दिन पूर्व मुंबई से आया हुआ युवक दिनेश पिता पन्नालाल सोनी उम्र 34 वर्ष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। इससे पूर्व 6 मई को गले में दर्द व स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से दिनेश सोनी अपनी जांच आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाने के लिए आया था जहां पर डॉक्टरों ने इसे संदिग्ध मानते हुए आरके जिला अस्पताल में रेफर किया। जहां पर शुक्रवार को दिनेश सोनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्लॉक में पहला पॉजिटिव आने के साथ ही उपजिला कलेक्टर श्री राकेश कुमार, अतिरिक्त ब्लॉक सीएमएचओ श्री पंकज गौड़, उपखंड अधिकारी श्री सजंय कुमार गौरा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डा.सीपी सूर्या, तहसीलदार श्री भागीरथ सिंह, थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक, पं.सं के कोरोना प्रभारी श्री राजेश जोशी, सचिव श्री चंपालाल कुमावत, श्री लखपत सिह, सरपंच श्री रामलाल गुर्जर, नगरपालिका चैयरमैन श्री कैलाश मैवाडा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश पारिक मय जाप्ता जिलोला पहुँचे। जिलोला पहुँच कर चिकित्सा कर्मियों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में जहा 2 दिन पूर्व रखे हुए पीड़ित दिनेश सोनी के कमरे को सेनेटाइन किया साथ ही उसके उपयोग किये गए सभी सामान को जलाया गया। पूरे सेंटर को फिर से सेनेटाइन करके सभी की फिर से स्वास्थ्य जांच की गई। दिनेश सोनी का पूरा परिवार जिलोला में ही रहता है उसके परिवार के सभी सदस्यों की फिर से जांच की गई है। वही पुलिस प्रशासन ने पूरे गांव की चौकसी बढ़ा दी है। सभी ग्रामीणों से कहा गया की बिना प्रशासन की अनुमति के घर नही छोड़े।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News