आमेट

आमेट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, बढ़ते ग्राफ ने चिंता बढ़ाई, गांवों में भी पसरने लगा है संक्रमण...आमजन को शायद कोरोना का डर नहीं

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, बढ़ते ग्राफ ने चिंता बढ़ाई, गांवों में भी पसरने लगा है संक्रमण...आमजन को शायद कोरोना का डर नहीं
आमेट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, बढ़ते ग्राफ ने चिंता बढ़ाई, गांवों में भी पसरने लगा है संक्रमण...आमजन को शायद कोरोना का डर नहीं

आमेट ( एम.अजनबी. आमेट....✍️) उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण अब कहर बरपाने लगा है, मगर ताज्जुब इस बात का है । कि दैंहात व नगर क्षेत्र में अधिकांश लोग इसे अब भी गम्भीरता से नहीं ले रहे। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनो दिन बढता ही जा रहा है। नगर में पिछले एक माह से कोरोना बेलगाम होता जा रहा है । मात्र पिछले 12 दिनों से 92 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। लोगों के बेपरवाह होने के साथ कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर पर किये जा रहे प्रयास भी प्रभावी दिखाई नहीं दे रहे। आमजन द्वारा सरकारी एडवाइजरी का पालन नहीं करने व सीमित संशाधनों के चलते अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं । 

● व्यापारी अपनी जान की परवाह नही करते हुए व्यवसाय कर रहे...

सोमवार से शाम 7 बजे  से प्रातः 7 बजे व्यापारिक प्रतिष्ठान को बन्द रखने की अपील भी कोई खास असर नही कर रही है। लोग अपने अपने स्तर पर अपनी जान की परवाह नही करते हुए व्यवसाय कर रहे है। ऐसे में आमेट भगवान भरोसे चल रहा है। कोई रोकने- टोकने वाला नहीं, वहीं आमजन भी कोरोना के प्रति तनिक भी सतर्क नहीं हैं। नगर में पिछले एक माह से संक्रमण जिस तेज गति से फैल रहा है और लोग जिस प्रकार लापरवाही बरत रहे हैं। उससे लगता है लोगों को अपनी व अपने परिवार की चिंता नहीं है। लोग बेखौफ होकर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और न ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा। सरकारी गाइड लाइन की सख्ती से पालना के प्रशासनिक दावे भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे। 

● धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया, लेकिन असर नहीं हुआ...

नगर के ज्यादातर कोरोना क्षेत्र जैसे विवेकानंद कॉलोनी, पापा कॉलोनी ,रेलवे स्टेशन के पास, वाटर वक्स के सामने ,एसबीबीजे बैंक के पास ,लक्ष्मी बाजार के पीछे वाली गली, जवाहर नगर ,होली थान, शीतला माता मंदिर ,रेगर बस्ती रेलवे स्टेशन, हरिजन बस्ती न्यू कॉलोनी, रेबारियों की ढाणी ,सब्जी मंडी के पास एवं पुलिस थाने के आसपास के क्षेत्रों में उपखंड प्रशासन द्वारा धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है । जहां पर क्षेत्रों में सभी प्रकार की व्यवसाई व वाणिज्य  गतिविधियां को अगले आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किए हुए हैं । फिर भी मोहल्ले ,गली, चौराहे या बाजारों में कर्फ्यू कहीं दिखाई नहीं दे रहा है । यह सभी आदेश कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं । वही पुलिस की असरदार सख्ती नहीं होने की वजह से लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। चिकित्सा विभाग भी अब तो खानापूर्ति करता नजर आ रहा है। वह कोरोना को लेकर पिछले दिनों की तरह गम्भीर नहीं है। नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिस रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है उतना ही चिकित्सा विभाग भी अपने कर्तव्यों से विमुख हो रहा है। न तो सही तरीके से कोरोना पॉजिटिव हो चुके लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है और न ही व्यापक स्तर पर सेम्पलिंग की जा रही है।

●  लापरवाह लोग कोविड केयर सेंटर जाना पसंद नहीं कर रहे...

इन दिनों मौसमी बीमारियों के साथ खांसी, जुकाम, बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। जो लोग मौसमी बीमारियों से ग्रसित हैं। वे खौफ के मारे अस्पताल न जाकर सीधे मेडिकल स्टोर्स से दवा ले रहे हैं। हर कोई कोरोना की जांच कराने से कतरा रहा है। चिकित्सा विभाग भी कोरोना संक्रमितों को अब अधिकांशतः होम क्वारंटाइन कर रहा है। लोग भी कोविड केयर सेंटर जाना पसंद नहीं कर रहे। जिस गति से कोरोना इस गली से उस गली में संक्रमण का जाल बिछा रहा है। उसी गति से पूरे नगर में लगातार व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन की महती आवश्यकता है। कुल मिलाकर अब भी हम सतर्क नहीं हुए और सावधानी नहीं बरती तो गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस मामले में प्रशासन को भी ठोस व प्रभावी कदम उठाने होंगे तभी शहर व क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकता है !

●  इनका कहना है...बीते एक पखवाड़े से आमेट नगर व  पूरे ब्लॉक में कोरोना मरीजों का ग्राफ में एकाएक बढ़ोतरी हुई है ।नगर में व्यापक स्तर पर कोरोना सेंपलिंग लि जा रही हैं । नगर के व्यापारीक प्रतिष्ठानो को बंद करवाना है, खुलवाना यह प्रशासन का कार्य है। हॉस्पिटल में आने वाले हर मरीज की हम और कोरोना सेंपलिंग ले रहे हैं। जिनमें थोड़ी भी कोरोना संक्रमण होने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।लोगों को आगे आकर अपनी जांच करवानी चाहिए एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करते हुए जाँच करा अपने कोरोना का इलाज कराना चाहिए। 

डॉ सीपी सूर्या -ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आमेट

पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News