आमेट
Amet update : चित को एकाग्र करके ईश्वर में लीन होना ही योग है : योगाचार्य विष्णु सिंह
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन मैं चल रहे, प्रशिक्षण योग शिविर में योगाचार्य विष्णु सिंह ने पतंजलि योग सूत्र के बारे में बताते हुए कहा कि शरीर को अनुशासित करना और ईश्वर में लीन करना योग है.
आमेट उपखंड स्तर पर तुलसी अमृत विद्यापीठ के खेल ग्राउंड में चल रहे. योग प्रशिक्षण शिविर मैं आयुर्वेद विभाग से नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक ने बताया कि 5 जून से चल रहे, योग प्रशिक्षण शिविर में योगाचार्य विष्णु सिंह योग प्रशिक्षक राजेश सिंह गहलोत आम लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं.
योग में आयुर्वेद चिकित्सालय आमेट चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रजनी और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गरिमा दानोदिया, परिचारक हिम्मत सिंह, स्थानीय विद्यालय से तुलसीराम गायरी, गणपत लाल जाट का विशेष सहयोग मिल रहा है एवं अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल रहा है.
M. Ajnabee, Kishan paliwal