आमेट
आमेट अपडेट : दो अलग अलग स्थानो पर आग से हुआ हजारों का नुकसान
Mubarik ajnabi
आमेट : (Mubarik ajnabi) नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार दोपहर को अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। नगर पालिका से संचालित फायर ब्रिगेड के चालक नारायणलाल ने बताया की नगर के बाहर का अखाड़ा के पास राज गणेश आईस फैक्ट्री के पीछे लगी आग से दीवारों के सहारे खड़ी मक्का की फसल जल गई। वही दूसरी आग की घटना ग्राम पंचायत लीकी के गांव वरनिया के एक बाडे में रखा आग से तीन ट्रॉली चारा जल गया।
इन आग को काबू करने में फॉयर ब्रिगेड ने 4 घंटे की कड़ी मकसद के बाद आग पर काबू पाया।आइस फेक्ट्री के मालिक,रूप सिंह, हिम्मत सिंह,वरनिया के बाड़ा मालिक मांगीलाल,मोतीलाल के साथ ही फायर ब्रिगेड के चालक नारायण लाल, देवीलाल रेगर,सुरेश गमेती, अजय बाल्मिक,जमादार फकीर मोहब्बत मौके पर मौजूद थे।