आमेट

आमेट अपडेट : तेरापंथ युवक परिषद आमेट ने उत्सव विश्व मैत्री का अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन

एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️
आमेट अपडेट : तेरापंथ युवक परिषद आमेट ने उत्सव विश्व मैत्री का अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन
आमेट अपडेट : तेरापंथ युवक परिषद आमेट ने उत्सव विश्व मैत्री का अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन

आमेट : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद आमेट ने विश्व मैत्री की सदभावना से अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया. तेरापंथ युवक आमेट के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 25 सामायिक हुई. परिषद अध्यक्ष पवन कच्छारा ने पालीवाल वाणी बताया कि उत्सव विश्व मैत्री का अभिनव सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 351 शाखाएं पूरे देश मे प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी साल के प्रथम रविवार 2 जनवरी 2022 को सामायिक का एक अभियान चलाया गया. जिसमे हजारों की संख्या में श्रावक समाज ने सामायिक की. जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है .सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है. सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यो का त्याग करके आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है. कार्यक्रम को सुचारू रूप से श्रीमती रेणु छाजेड़ ने निम्न मंत्रों के उच्चारण वह ध्यान की विधि से सामयिक करवाई. अभिनव सामायिक फेस्टिवल में तेरापंथ सभा मंत्री ज्ञानेश्वर मेहता, सामयिक संयोजक सुदीप छाजेड़, मंत्री विपुल पितलिया, सभा सदस्य मूलचंद बोलिया, मनोहर पितलिया, देवेंद्र पितलिया, अरविंद भरसारिया, सुभाष कोठारी, देवीलाल छाजेड़, महिला मंडल सदस्य उमा हिरण, गहरीबाई डांगी, निर्मला देवी मेहता आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आभार पवन कच्छारा ने किया.

▪️ पालीवाल वाणी ब्यूरो : एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News