आमेट

Amet update : राजस्थान असंगठित मजदूर संघ इन्टक ने शुभ शक्ति योजना में स्वीकृत राशि का भुगतान की मांग

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet update : राजस्थान असंगठित मजदूर संघ इन्टक ने शुभ शक्ति योजना में स्वीकृत राशि का भुगतान की मांग
Amet update : राजस्थान असंगठित मजदूर संघ इन्टक ने शुभ शक्ति योजना में स्वीकृत राशि का भुगतान की मांग

आमेट. राजस्थान असंगठित एवं निर्माण मजदूर संघ इन्टक राजस्थान आमेट ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक ज्ञापन भेजकर हिताधिकारी पंजियन श्रमिकों को शुभशक्ति योजना में स्वीकृत राशि का भुगतान कराने की मांग की।

जिलाध्यक्ष केलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि श्रम विभाग में पंजियन हिताधिकारी श्रमिकों के आवेदन शुभ शक्ति योजना में स्वीकृत विभाग द्वारा पिछले लम्बे समय से स्वीकृत किये गये थे। मगर विभाग द्वारा आज दिनांक तक राशि हिताधिकारी की (पुत्री) को प्राप्त नहीं हुई है। हिताधिकारी को अलग अलग मोबाईल नम्बर से फोन कर 5.000 से 10,000 की ऑन लाईन पेमेन्ट मांग कर रहे है।

उससे हिताधिकारी मानसिक रुप से प्रताडित एवं धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। श्रमिक द्वारा अलग-अलग पुलिस स्टेशन पर फर्जी नम्बर की प्राथमिकी दर्ज कराने पर भी उसकी जाँच नही हुई। विभाग राजसमंद द्वारा भी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई थी। ज्ञापन में हिताधिकारी को शुभ शक्ति योजना का भुगतान करवा कर श्रमिक को मानसिक सन्तुष्टी दिलानें की मांग की है।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News