आमेट
Amet update : मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार करेगी
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के निर्देशानुसार अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति, आमेट विजय टांक द्वारा मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर विधिक जागरूकता हेतु रवाना किया गया.
उक्त मोबाईल वैन आमेट न्यायक्षेत्र की ग्राम पंचायतों एवं गांवों में भ्रमण कर कानूनी जानकारी यथा विधिक सेवा कार्यक्रमो स्थाई लोक अदालत की मध्यस्थता निःशुल्क विधिक सहायता, वृद्धजनों एवं महिलाओं के अधिकारों के संबंध में बनाए गए कानून तथा नाल्सा द्वारा चलाई जा रही, विभिन्न योजनाओं एसिड अटैक तथा पीडित प्रतिकर स्कीम की जानकारी दी जायेगी एवं कानूनी जानकारी से संबंधित पैम्पलेटस वितरित किये जायेंगे. उक्त मोबाईल वेन आमेट न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार करेगी. इस अवसर पर कार्यालय कर्मचारीगण व अधिवक्तागण उपस्थित रहे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal