आमेट
Amet-update : काश्तकारों के मुफ्त बिजली से व्यावसायिक होटल संचालन पर लगाया भारी जुर्माना
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खण्ड आमेट के चारभुजा क्षेत्र में 15 मई 2024 को सहायक अभियन्ता सतर्कता, कांकरोली उमेश पालीवाल द्वारा चारभुजा क्षेत्र में सतर्कता जांच करने पर झीलवाड़ा रोड़ स्थित होटल अंजली पैलेस एण्ड रेस्टोरेन्ट में पाया गया.
उक्त होटल का संचालन एक कृषि कनेक्शन से किया जा रहा है और इस होटल हेतु किसी प्रकार का व्यावसायिक कनेक्शन भी नहीं लिया गया है. कनेक्शन और होटल पूर्व सरपंच नाथूलाल पुत्र गिरधारीलाल के नाम से है और लम्बे समय से धड़ल्ले से राज्य सरकार द्वारा काश्तकारों के लिए दी जा रही मफ्त बिजली का दुरूपयोग कर व्यावसायिक श्रेणी में उपयोग किया जा रहा था.
इस पर सतर्कता अधिकारी द्वारा जांच में 7.80 लाख रूपये का जुर्माना लगया गया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा काश्तकारों एवं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रियायती दरों पर और मुफत बिजली दी जा रही है एवं इसका दुरूपयोग रोकने के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे है. चूंकि व्यावसायिक श्रेणी में औसत युनिट की दर 9 से 10 रूपये होती है, जबकि कृषि कनेक्शन पर यह दर 90 पैसे मात्र है और उसमें भी 2000 युनिट मुफ्त दी जा रही है.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal