आमेट
Amet update : विधुत श्रमिक महासंघ के कर्मचारियों ने विधुत विभाग के सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. अज़मेर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सहायक अभियंता अ,वि,वि,नि,लि, आमेट को एक ज्ञापन देकर विद्युत निगमों में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की जीपीएफ नंबर आवंटन करने एवं सीपीएफ कटौती बन्द करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ पुनः आपका ध्यान आकर्षित करने हुए निवेदन करता है कि विद्युत निगमों में पुरानी पेंशन योजना लागू हुये कई माह व्यतीत होने के बाद भी विद्युत निगमों में दिनांक 01.01.2004 के पश्चात नियुक्त व कार्यरत कर्मचारियों की आज दिनांक तक सीपीएफ कटौती बन्द कर जीपीएफ खाता संख्या आवंटित नही किये गये है। एवं सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो रहा है।
जिस कारण उनकी कार्यशैली पर विपरित प्रभाव पड रहा है। विद्युत निगमों में 01.01.2004 के पश्चात सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों के आश्रितो को जीपीएफ खाता एवं पीपीओ जारी कर पेंशन भुगतान किया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना हेतु जारी एवं निगमों द्वारा अंगीकार किये गये आदेश क्रमांक प.13 (12) वित (नियम)/2021 जयपुर दिनांक 20.04.2023 की बिन्दु संख्या 1.5 में स्पष्ट उल्लेख है कि जिन कार्मिको द्वारा सीपीएफ/जीपीएफ के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दिया है। तथा स्वीकार कर लिया जाता है। तो उनकी नियोक्ता अशंदान के रूप में कोई कटौती सीपीएफ / जीपीएफ योजना के अन्तर्गत नही की जायेगी।
परन्तु ओ.पी.एस. लागू होने के लगभग 6 माह बाद और स्पष्ट प्रावधान होने के बाद भी सीपीएफ कटौती ईपीएफ अशंदान ईपीएफओ को भेजना बंद नही हुआ और ना ही जीपीएफ खाता आवंटन कर जीपीएफ की कटौती प्रारम्भ की गई है। अतः ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ आप से आग्रह करता है कि स्पष्ट नियम व निर्देश होने के बाद भी सीपीएफ कटौती बन्द कर जीपीएफ कटौती चालू नही कर रहे व प्रकरण को ईपीएफओ से संस्थान के लिए सम्पूर्ण दूट प्राप्त करने व कानून सलाह के नाम पर लम्बित कर प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से निर्देश जारी कर जीपीएफ खाता आवंटित कर जीपीएफ कटौती प्रारम्भ करवाने का कष्ट करें।
अन्यथा कर्मचारियों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए संगठन द्वारा कर्मचारियों के हित में दिनांक 19.06.2024 को विद्युत भवन का घेराव किया जावेगा। इससे होने वाली औद्योगिक अशांति की समस्त जिम्मेदारी विद्युत प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मनोहर सिंह चौहान, छगनलाल गर्ग, भुवनेश्वर सिंह चुंडावत, ललित कुमार चंदेल, उमाशंकर शर्मा, सुनील कुमार कुमावत, भंवर लाल लोहार, सुखदेव सिंह चरण, दिनेश चंद्र रेगर आदि कर्मचारी उपस्थित थे।