आमेट
Amet-update : भजन संध्या में थिरके श्रद्धालु
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर के वस्सी का हाथ खटीक मोहल्ला में स्थित प्राचीन भेरू जी के नव निर्मित मन्दिर पर 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बडे ही धुमधाम के आयाजित किया जा रहा हैं.
कार्यक्रम के तीसरे दिन रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन सन्ध्या मे रतनलाल धनगर सालमपुरा (आमेट) एण्ड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. जिसमें निज मंदिरया में आप पधारो गणपति जी, गणपति वंदना के साथ में कार्यक्रम का आगाज हुआ.
तत्पश्चात माजीसा घुमरिया गालो तो राणा जी ढोल बजावे..जागण ला यो ओ भेरुजी जागण जेल लीजो ओ, वेगा आओ नी भेरुजी थाको घोड़लियो सिंणगार, भैरू मारा कठा सु घडाया जीणा घुघरा. एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया.
शुक्रवार प्रातः नवचण्डी यज्ञ एवं पाठ का आयोजन व कलश अभिषेक पडित भंवरलाल, मोतीलाल एव अन्य विदवान पंडितों द्वारा विधि विधान एवं मन्त्रोंचार के साथ किया गया. कार्यक्रम में भोपाजी शंकरलाल, रंगलाल, हिम्मतसिंह सोलंकी, सूरजमल, दिनेशचंद्र, कैलाशचंद्र, प्रहलाद सिंह, राजेंद्रसिंह, दौलतसिंह, भेरूलाल, कमलेश, विनोद, भेरूलाल, भेरूसिंह, भगवानलाल, दीपक, अभिषेक सहित कई भक्तगण मौजूद थे.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal