आमेट
Amet update : आमेट पुलिस ने अवैध गांजा के साथ शातिर अभियुक्त को दबोचा
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को आमेट पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि पुलिस थाना आमेट द्वारा अवैध मादक पदार्थो अपराधियो की धरपक्कड हेतु शनिवार 29. जून.2024 को दौराने गश्त आमेट से केलवा रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको पकड कर नाम पता पुछा तो नाम मनीष पुत्र भंवरलाल जाति माली उम्र 25 साल निवासी मालीयो का मोहल्ला आमेट थाना आमेट जिला राजसमन्द होना बताया। जिसके कब्जे शुदा बेग के अन्दर से एक प्लास्टिक की थैली में रखा हुआ कुल 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो की पालना करते हुऐ मनीष माली को गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान सुश्री सोनाली शर्मा थानाधिकारी कुंवारिया के जिम्मे किया गया। गिरफतार मनीष माली काफी शातिर बदमाश होकर कस्बा आमेट व आस पास घटना करता रहता है। जिसे पुछताछ पर कस्बा आमेट की चोरीयो के बारे में खुलासा होने की संभावना है।
M. Ajnabee, Kishan paliwal