आमेट

Amet-parikrama : कुमावत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठिर कुमावत ने मंदारिया चौकी का किया दौरा

Mubarik ajnabi
Amet-parikrama : कुमावत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठिर कुमावत ने मंदारिया चौकी का किया दौरा
Amet-parikrama : कुमावत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठिर कुमावत ने मंदारिया चौकी का किया दौरा

आमेट : (Mubarik ajnabi...) आगामी दिनों में कुमावत समाज चोकला की विभिन्न चौकियों के होने वाले चुनाव के तहत बुधवार को आगरीया राष्ट्रीय कुमावत समाज के क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उदयपुर सभापति युधिष्ठिर कुमावत ने मंदारिया चौकी का दौरा करते हुए आगरिया आने पर समाज के विभिन्न पदाधिकारियों तथा पंचों के द्वारा भव्य स्वागत तिलक, ओपरणा व साफा बांध के किया. 

इस दौरे के दौरान युधिष्ठिर कुमावत ने समाज के समस्त पदाधिकारियो व  समाज के लोगों से रूबरू होकर समाज में फैली हुई कृतियों को खत्म करने के लिए आग्रह किया. जिनमें दहेज प्रथा मुक्त समाज, बालिका शिक्षा, धूम्रपान से परहेज व समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगे लाने के लिए चर्चा की गई. इस दौरान कुमावत समाज के मागीलाल चाटवाल, चुन्नीलाल जी, डालुराम, नराणीया, रामलाल कुमावत, मथुरा लाल जलवानिया,  सोहनलाल जी, जेता लाल कुमावत, रोशन लाल बबरवाल, रामलाल डबलकिया, हीरालाल जी, भूरा लाल जी, रामदयाल कुमावत आदि उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News