आमेट
Amet News : वाॅलीवाल खेलकूद प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में पीएम श्री गोवर्धन राउमावि नाथद्वारा बना विजेता
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. 34 वीं जिला स्तरीय वाॅलीवाल खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्रा वर्ग का फाइनल मैच केन्द्राध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चुण्डावत, प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष गणपत सिंह चारण, प्रतियोगिता के मिडिया संयोजक मुकेश वैष्णव, जनरल रेफरी गिरीराज डाकोत के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
जिला संयोजक गोवर्धन जाट ने पालीवाल वाणी को बताया कि फाइनल मैच के रोचक मुकाबले में पीएम श्री गोवर्धन राउमावि बड़ा बाजार नाथद्वारा की टीम ने राउप्रावि लवाणा टीम को सेट 3-2 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता । छात्र वर्ग के सेमीफाइनल मैच में राउप्रावि फियावड़ी सड़क ने राउप्रावि मुण्डकोशिया को व महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा ने राउमावि फियावड़ी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
केन्द्राध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चुण्डावत, साहित्यिक प्रतियोगिता प्रभारी मुकेश वैष्णव, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जमाना शंकर आमेटा के सानिध्य में ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय की सांस्कृतिक साहित्यिक प्रतियोगिता हुई जिसमें हिंदी वाद विवाद संयुक्त वर्ग में प्रिय वर्धन सिंह राप्रावि चौकड़ी प्रथम, निबंध प्रतियोगिता में संध्या कंवर राउप्रावि डेगाना प्रथम व द्वितीय स्थान पर राप्रावि चौकड़ी के प्रिय वर्धन सिंह रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में एकाभिनय छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर राउप्रावि बुकरडा के मुकेश भील ,छात्रा वर्ग में राउप्रावि बुकरडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विचित्र वेशभूषा छात्र वर्ग में मे राउप्रावि बुकरडा के देवराज सिंह व छात्रा वर्ग में राउप्रावि बुकरडा की दिव्यांशी माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । लोकनृत्य छात्र छात्रा वर्ग में राउप्रावि बुकरडा प्रथम, छात्रा वर्ग में राउप्रावि डेगाना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एकल नृत्य में छात्र छात्रा वर्ग में राउप्रावि बुकरडा के युवराज सिंह व वंदना कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं राप्रावि कलामतो का खेड़ा की प्रिया सालवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुगम संगीत में छात्र वर्ग में अभिजीत सुथार धुकलखेड़ा ने प्रथम व बुकरडा के युवराज सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व छात्रा वर्ग में माया कंवर बुकरडा प्रथम स्थान पर रही। सामुहिक गान में छात्र छात्रा वर्ग में राउप्रावि बुकरडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में जमना शंकर आमेटा, गोपी लाल रेगर, मुकेश वैष्णव, मनोहर कुमावत, राजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रधान प्रजापत, विजेन्द्र मौर्य, जगदीप सिंह, राकेश कुमार आदि थे। वाॅलीवाल प्रतियोगिता में गोवर्धन जाट, राधेश्याम आछेरा, गिरीराज डाकोत, राजेन्द्र कुमार पालीवाल, रमेश चंद्र वैष्णव, मनोज कुमार खटीक, छोटु राम सुथार, पवन विश्नोई, राहुल कुमार गौड़, दिगेश्वर शर्मा, गायड सिंह चुण्डावत, अंकित दायमा, नारायण सालवी, तारा राणावत, हरिशंकर जाट, रंगलाल गुर्जर, दया राम मीणा, बालूराम गुर्जर आदि निर्णायक की भूमिका में रहे।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal





