आमेट
Amet news : दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
M. Ajnabee, Kishan paliwalविद्यालय विकास में समुदाय का विशेष महत्व: मुकेश वैष्णव
आमेट : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट मित्र मंडल परिसर में दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण कार्यशाला प्रधानाचार्य दुल्हे सिंह झाला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक मुकेश वैष्णव ने विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के गठन,उद्देश्य,कर्तव्य,
कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय विकास में समुदाय का विशेष महत्व। एसएमसी व एसडीएमसी की देखकर में विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्थाओं व भौतिक संसाधनों में विकास हो रहा है । दक्ष प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह चुण्डावत ने समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विद्यालय में चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाएं की जानकारी प्रदान की।
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि उप प्रधानाचार्य अविनाश जोशी, प्राध्यापक सीमा मिश्रा, राजेन्द्र सिंह चुण्डावत व छोटू लाल जीनगर के सानिध्य में हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता केआरपी मुकेश वैष्णव ने की । इस अवसर पर भल्लू सिंह चौधरी,पिन्टू चौहान,चन्द्रकला शर्मा, रीना श्रौत्रिय,संगीता शर्मा,पूजा शर्मा, मीरा सैनी,कल्पना शर्मा,रमेश चौहान, निर्मला कंवर सहित नगरपालिका क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के एसएमसी व एसडीएमसी सदस्य मौजूद रहे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal