आमेट

आमेट समाचार : पोक्सो एक्ट का स्थायी वारंटी ही निकला मोटर साईकिल चोर

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट समाचार : पोक्सो एक्ट का स्थायी वारंटी ही निकला मोटर साईकिल चोर
आमेट समाचार : पोक्सो एक्ट का स्थायी वारंटी ही निकला मोटर साईकिल चोर

आमेट : आमेट थाना पुलिस द्वारा पोस्को एक्ट में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी के द्वारा आमेट रेलवे स्टेशन के तुलसी विहार कॉलोनी से एक मोटरसाइकिल चुराना भी कबूल किया. थानाधिकारी प्रेम सिंह ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि 7 अक्टूबर 20-21 को प्रार्थी श्री गंगाराम पिता तुलसीराम कुमावत उम्र 69 वर्ष निवासी तुलसी बिहार कॉलोनी आमेट ने हमें पुलिस थाने पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी में बताया गया कि मेरा मकान तुलसी विहार कालोनी आमेट में स्थित है. मेरी मोटरसाइकिल हमेशा की तरह मेरे घर के बाहर ही खड़ी रहती है. अक्टूबर 2021 को मेरे मकान के बाहर दोपहर 12 बजे मोटरसाइकिल खड़ी की जो हीरो कंपनी की तथा शाइन मॉडल की थी. जिसके नंबर आरजे 30 एसयु 6790 है. घर के बाहर जब मैं दोपहर 3.00 बजे बाहर आया तो मेरी मोटरसाइकिल मेरे घर के बाहर नहीं थी. आसपास ढूंढने के बावजूद भी नहीं मिली प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, प्रकरण संख्या 225/21 में दर्ज किया गया व घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी, शिवलाल बेरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरपत सिंह सीओ वृत कुंभलगढ के निर्देशन में थानाधिकारी प्रेम सिंह सहित एक टीम का गठन कर किया गया. जिसमें एएसआई अर्जुन लाल कीर, कोस्टेबल दिलीप सिंह, गणपतसिंह अर्जुनसिंह आदि के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एवं मोटरसाइकिल के फोटो के आधार पर समस्त थानों में पिछला करते हुए आसपास के जिलों में भी सूचना दी गई. मुखबिरी की सूचना व आरोपी के घटना स्थल पर होने के सबूत के आधार पर आरोपी अकरम पिता सलीम कुरैशी उम्र 24 वर्ष निवासी घाणेराव थाना देसुरी जिला पाली को गिरप्तार किया तथा आरोपी के घर जाकर मामले हाजा में चोरी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. आरोपी ने मोटरसाइकिल की आगे,पीछ नम्बर प्लेट को द्वारा खोल देने से इंजन व चैचीस नम्बर के आधार पर बरामद की गई. गिरफतारी के दौरान उक्त आरोपी आमेट थाने का विगत एक साल से फरार पोस्को एक्ट में स्थायी वारंन्टी भी था. जिसकी सुचना संबंधित न्यायालय को प्रेषित की जायेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News