आमेट
Amet news : सात पुत्रियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
किसी ने ठीक ही कहा है कि बेटियां एक परिवार को नहीं दो परिवार को निभाती है, आमेट नगर के फलासिया रोड निवासी एकलिंग नंगारची सेवानिवृत वीए पशु चिकित्सालय की अकस्मात हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो जाने पर उनके सात पुत्रियों सुशीला, प्रेमलता, सीमा, ललिता, कांता, ज्योती, रंजिता ने अर्थी को कंधा देकर पिता को अंतिम विदाई की रस्म को निभाई.
रिश्तेदारों ने बताया कि एकलिंग नगांरची के पुत्र नहीं है, इसी कारण पुत्रीयों ने पिता की अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई की रस्म को निभाई. उक्त हृदय विदारक हालात देख कर मोहल्ले वासियों की आंखे नम हो गई.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal