आमेट
Amet news : मौसमी बिमारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. उपखण्ड कार्यालय आमेट में उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीक की अध्यक्षता में सोमवार सुबह गर्मी के मौसम के मद्देनजर बिजली एवं पानी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में तहसीलदार आमेट, सहायक अभियंता जन स्वा. अभि.विभाग आमेट,सहायक अभियंता अ.वि.वि.नि.लि आमेट, सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग आमेट,कनिष्ट अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आमेट,ए.डी.ओ पंचायत समिति आमेट, व वरिष्ठ सहा. नगर पालिका आमेट उपस्थित हुए। सहायक अभियंता, अ.वि.वि.नि.लि आमेट को निर्देशित किया गया कि जहां-जहां भी बिजली के ढीले तार हैं।
उनकी मरम्मत करवाई जावें। जल जीवन मिशन के कनेक्शन तत्काल कराएं। सहायक अभियंता को निदेर्शित किया गया। कि जहां हैंडपंप चालू अवस्था में नहीं है। उनको सही करवाए। विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप और टंकी के संबंध में अध्यतन सूचना प्राप्त करे।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal