आमेट

Amet News : गणगौर पर्व पर राज परिवार द्वारा राज महल में गणगौर महोत्सव मनाया

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : गणगौर पर्व पर राज परिवार द्वारा राज महल में गणगौर महोत्सव मनाया
Amet News : गणगौर पर्व पर राज परिवार द्वारा राज महल में गणगौर महोत्सव मनाया

आमेट. नगर के राजमहल मे प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राजपरिवार की तरफ से गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमे राज परिवार की महिलाओं द्वारा गणगौर माताजी को सजा सोलह श्रृंगार कर निवास से बाहर चौक मे शाही लवाजमे के साथ लाकर राज परिवार के सदस्यों एवं नगर वासियों के समक्ष रखा गया. 

जिसमे महिलाओं व लड़कियो द्वारा गणगौर माता के समक्ष पारम्परिक घूमर नृत्य किया गया व राजसी रश्म निभाई. पश्चात गणगौर को पुनः रनिवास ने ले जाकर राज परिवार की महिलाओ द्वारा गणगौर की पुजा अर्जना कर अपने सुहाग की लम्बी उम्र की कामना की एवं गणगौर के समक्ष घुमर नृत्य प्रस्तुत किए तथा नगर की महिलाओं को प्रसाद वितरण किया.

इस अवसर पर रावत जयवर्धन सिंह, दिलीप सिह जिलोला, ज्ञान सिह, जितेन्द्र सिंह लिकी, देवेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह, मदन सिह, मिठुसिह भाटी, प्रद्युम्न सिंह, थानाधिकारी ओम सिह चुण्डावत, मदन लाल पुरोहित सहित राज परिवार से जुडे सभी समाज के कामदार उपस्थित थे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News