आमेट
आमेट खबर : मेवाड़ रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा ने किया सामाजिक चेतना कार्यक्रम : बुक बैंक की हुई स्थापना
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. स्थानीय ग्राम सेलागुड़ा में मेवाड़ रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिसोदिया (पारड़ी ) द्वारा की गई. इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि सामाजिक सुधार एक सतत एवं कठोर प्रक्रिया होती है और इसकी शुरुआत अपने परिवार से ही करनी चाहिए साथ ही देवेंद्र सिंह कच्छावा ने बताया कि जीवन का मूल मन्त्र शिक्षा है और परिवार का कोई भी बालक-बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे. इसके अतिरिक्त समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों पर लगाम लगाकर, उन्हें जड़ मूल से नष्ट करने के लिए युवाओं को आगे आने के लिए आव्हान किया गया. जिसमें मृत्युभोज, पहरावणी प्रथा,शादी -विवाह में कम खर्च आदि पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में जिला प्रभारी जय सिंह भाटी, व्यवस्थापक मंत्री लाल सिंह आमेट, भगवत सिंह कान जी खेड़ा, किशन सिंह आमेट के अतिरिक्त सेलागुड़ा से लक्ष्मण सिंह, कान सिंह, भीकम सिंह, बंसी सिंह, कालु सिंह, शंभू सिंह, संपत सिंह, नारायण सिंह, मदन सिंह, शैतान सिंह छोग सिंह व शैतान सिंह तथा महिला शक्ति में जमना कंवर, संतोष कंवर, सिमरन कंवर, कोमल कंवर, रुक्मण कंवर व कमला कंवर के साथ ही बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे. इसी कार्यक्रम के साथ संस्था द्वारा बुक बैंक की स्थापना की गई. जिसका प्रभार ममता कंवर को सौंपा गया.