आमेट
Amet news : मजदूर दिवस पर न्यायालय परिसर में किया श्रमदान
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. स्थानीय न्यायालय परिसर में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद एवं अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति आमेट के निर्देशानुसार विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर आमेट में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय टांक एवं न्यायालय कर्मचारीगण व अधिवक्तागणों के द्वारा न्यायालय परिसर आमेट में श्रमदान कर स्वच्छता व साफ-सफाई का संदेश दिया गया।
तथा मजदुरों के अधिकारों,श्रमिकों के सम्मान के बारे मे बताया ताकि समाज में मजदूरों की स्थिति मजबुत हो सके। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय टांक, न्यायिक कर्मचारीगण,अधिवक्तागण व नगरपालिका के कार्मिक उपस्थित रहें।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal