आमेट
Amet News : हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में जय श्रीराम-जय हनुमान के जयकारो से गुंजा आसमान
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. उपखण्ड मुख्यालय पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी आदि संस्थाओं एवं समस्त हिंदू संगठन एवं सर्वहिन्दू समाज के संयुक्त तत्वावधान में रामोत्सव निमित हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर हनुमान जयंती महोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा दोपहर 4.00 बजे नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित माहीराम मंदिर से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक, सब्जी मंडी, बड़ीपोल, जयसिहंश्याम मंदिर, तकिया रोड, शनि महाराज मंदिर होते हुए बाहर का अखाड़ा पर नृसिंह द्वारा अखाड़ा में श्रीरघुनाथ जी मंदिर पर महाआरती के साथ सम्पन्न हुई.
शोभायात्रा में राम दरबार, बाहुबली हनुमान, शिव परिवार, तिरुपति बालाजी, खाटु श्यामजी, राधा कृष्ण की झांकियां, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति संगठन की बहीनों द्वारा नन्हे -मुन्ने बालक /बालिकाओं की सजीव झांकियां मनमोहक व आर्कषण का केंद्र रही. बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा नगर के बस स्टैंड, गांधी चौक, गणेश चौंक आदि मुख्य चौराहा पर अखाड़ा प्रदर्शन किया गया.
महोत्सव को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर को भगवा पताका एवं भगवा स्वागत द्वार लगाकर दुल्हन की तरह सजाया गया. जगह-जगह पर भगवान राम, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज आदि अनेक महापुरुषों के बैनर, पोस्टर लगाए गए. नगर के नागरिको, व्यापारियो द्वारा ठण्डे जल, शीतल पेय एवं मुख्य बस स्टेण्ड पर बुल्डोजर द्वारा शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई.
शोभायात्रा मे आडावाला आश्रम के संत हरिदास महाराज वीरपता सर्किल हनुमान मंदिर संत नन्दादास महाराज सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal