आमेट

Amet news : हनुमान जयंती : आज आमेट में निकलेगी विशाल शोभायात्रा

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : हनुमान जयंती : आज आमेट में निकलेगी विशाल शोभायात्रा
Amet news : हनुमान जयंती : आज आमेट में निकलेगी विशाल शोभायात्रा

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

आमेट. नगर मे मगंलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी  संस्थाओं  एवं समस्त हिंदू संगठन एवं  सर्व हिन्दू समाज के संयुक्त तत्वावधान में रामोत्सव निमित हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा !

विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने बताया कि हनुमान जयंती महोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा! शोभायात्रा दोपहर 3-30 बजे रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित माहीराम मंदिर से रवाना होकर रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक,सब्जी मंडी, बड़ीपोल, जयसिहं श्याम मंदिर, तकिया रोड, शनि महाराज मंदिर होते हुए बाहर का अखाड़ा पर नृसिंह द्वारा अखाड़ा में श्री रघुनाथ जी मंदिर पर महाआरती के साथ सम्पन्न होगी।

शोभायात्रा में राम दरबार, बाहुबली हनुमान, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति संगठन की बहनों द्वारा नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं की सजीव झांकियां सजाई जाएगी। बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा मुख्य चौराहा पर अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

महोत्सव की तैयारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर को भगवा पताका एवं भगवा स्वागत द्वार लगाकर दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह पर भगवान राम, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, शिवाजी आदि कहीं महापुरुषों के पोस्टर लगाए गए।

शोभायात्रा मे पंचमुखी हनुमान मन्दिर शांतिनाथ चौराहा आगरिया महामंडलेश्वर महंत सीताराम दास,नरसिंह द्वारा बाहर का अखाड़ा महंत रामदास, आडावाला आश्रम संत हरिदास, आवरी माता जी जाडोल आश्रम महन्त संत दास महाराज, वीर पता सर्किल हनुमान मंदिर संत नंद दास महाराज, कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के राजाराम भाईसाहब ,कौशल गोड महेंद्र हिरण,कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, गंभीर सिंह राठौड़, हीरालाल खटीक पुष्पेंद्र मेवाड़ा, शांतिलाल पालीवाल सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News