आमेट
Amet News : श्री क्षत्रिय युवक संघ का स्थापना दिवस मनाया
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. श्री क्षत्रिय युवक संघ का 79 वां स्थापना दिवस नगर के श्री वीर पता पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मनाया गया. मुख्य वक्ता भंवर सिंह जी बेमला रहे. कार्यकम में पूजनिय तनसिंह के जीवन परिचय समाज सुधार और आगामी 25 से 28 दिसंबर तक आमेट में होने वाला प्राथमिक शिविर के बारे में चर्चा हुई.
कार्यक्रम में ज्ञान सिंह चुंडावत, अजयपाल सिंह, चंद्रभान सिंह, लालसिंह, राजेंद्र सिंह, ओम सिंह, सूर्यवीर सिंह, भंवर सिंह, तेजपाल सिंह, प्रहलाद सिंह, विक्रम सिंह, हिम्मत सिंह, विक्रम सिंह, भरत सिंह, गजेंद्र सिंह, दलपत सिंह, उत्तम सिंह, समुद्र सिंह, पर्वत सिंह आदि क्षत्रिय युवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे.