आमेट

Amet News : इंदौर से मंहगा कचरा संग्रहण शुल्क आमेट के व्यापारियों पर थोपा : होगा विरोध तेज

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : इंदौर से मंहगा कचरा संग्रहण शुल्क आमेट के व्यापारियों पर थोपा : होगा विरोध तेज
Amet News : इंदौर से मंहगा कचरा संग्रहण शुल्क आमेट के व्यापारियों पर थोपा : होगा विरोध तेज

आमेट. नगर पालिका आमेट द्वारा स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान द्वारा कचरा-संग्रहण शुल्क वसुली हेतु विनिर्मित उपविधियों के आधार पर शहर स्थित वाणिज्यक प्रयोजनार्थ दुकाने, संस्थान, संगठन होटल, रेस्टोरेंट, वाटिका, निजी कार्यालय, बैंक, नाश्ता, सब्जी-फल लॉरी, आईसक्रीम वाहन, केबिन, फुटकर सब्जी विक्रेताओं से कचरा संग्रहण शुल्क माह नवम्बर 2024 का माह दिसम्बर में वसुल किया जावेगा.

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि कचरा संग्रहण शुल्क वसुली हेतु एजेन्सी का चयन कर लिया गया है. एजेन्सी द्वारा शहर के स्थित सभी वाणिज्यक प्रयोजनकर्ता इकाईयों का सर्वेक्षण किया जावेगा. तत्पश्चात् सर्वेक्षण सूची कम्प्यूटराइज कर प्रत्येक माह कचरा संग्रहण शुल्क वसुल किया जावेगा. इससे नगर पालिका को वार्षिक 36 लाख रूपये की आय होगी.

बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, खान-पान ढाबा/मिठाई की दुकान/कॉफी हाउस से 200/- प्रतिमाह, गेस्ट हॉउस, रेस्टोरेंट, व्यावसायिक कार्यालय बैंक, बीमा व निजी कार्यालय 500/- प्रतिमाह, होटल रेस्टोरेंट 750/-प्रतिमाह, अन्य नाश्ता, आईसकीम वाहन, केबिन,लॉरी, फुटकर सब्जी-फल-विक्रेता से 150/- प्रतिमाह कचरा-संग्रहण शुल्क वसूला जावेगा.

इंदौर से मंहगा कचरा संग्रहण शुल्क आमेट के व्यापारियों पर थोपा : होगा विरोध तेज 

नगर पालिका आमेट द्वारा नवम्बर का कचरा संग्रहण शुल्क दिसम्बर में वसूल करने का निर्णय तो स्वागत योग्य है, लेकिन कचरा संग्रहण शुल्क बहुत ज्यादा होने से आम व्यापारियों पर अतिरिक्त भार आएगा, वहीं छोटा धंधा करने वाले व्यापारियों की तो कमर ही टूट जाएगा. कचरा संग्रहण शुल्क कम करने के लिए व्यापारियों ने मांग की है, जितना कचरा संग्रहण शुल्क लिए जाने का निर्णय लिया है, उतना कचरा संग्रहण शुल्क इंदौर नंबर वन शहर में भी नहीं है. नगर पालिका आमेट परिषद एक बार फिर अपने निर्णय पर पुन : विचार करे ताकि सबकों राहत मिल सकें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News