आमेट
Amet News : रोजगार कौशल किट वितरण समारोह
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया में रोजगार कौशल किट वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह प्रधानाचार्य सुमन प्रकाश पालीवाल की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सिंघल प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कराया गया।
समारोह में राज्य सरकार द्वारा प्राप्त रोजगार कौशल किट बालकों को बांटे गए। मुख्य अतिथि ने अपने उत्पादन में बच्चों को हुनर विकसित करने के लिए लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। स्थानीय विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी आईटी और हेल्थ के ट्रेड में रोजगार कौशल का अध्ययन कर रहे हैं।
समारोह में रमेश कुमार चाहर, हंसराज, मीनाक्षी यादव, लोकेश सोनी, नारायण लाल कुमावत,अरुण भाटी, नरेश गुर्जर, पूजा शेट्टी, शंभू लाल,विद्या शर्मा, विजयलक्ष्मी पारीक, अलका दाधीच, सरोज शर्मा, मंजू सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे। समारोह का संचालन सदीक मोहम्मद नीलगर ने किया।
M. Ajnabee, Kishan paliwal