आमेट
AMET News : विधुत विभाग के कार्मिकों ने सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. विधुत विभाग के कार्मिकों ने बुधवार को चेयरमैन डिस्काम्स विधुत विभाग जयपुर के नाम विभाग के सहायक अभियंता उमेश कुमार दुबे को देकर विधुत निगमों के कार्मिकों के लिये पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत जीपीएफ खाता आवंटित करने एवं सीपीएफ कटौती बंद करने बाबत एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन मे बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के पाँचो विधुत निगमों के कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू करने के आदेश जारी किये गये है। इस आदेश के तहत पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों के जीपीएफ खाता संख्या आवंटित कर पेंशन जारी की चुकी है। एवं 2023 के बाद नियुक्त कार्मिकों के भी जीपीएफ खाता आवंटित कर दिये गये है। लेकिन सेवारत कर्मचारियों की सीपीएफ कटौती बंद नहीं की गई एवं ना ही जीपीएफ खाता नम्बर आवंटित किये गये है।
जिससे कर्मचारियों में विधुत निगम प्रबन्धन के प्रति गहरा आक्रोश है। विधिक रूप से पांचों विद्युत निगमों में पुरानी पेंशन योजना लागू की जा चुकी है लेकिन वर्तमान स्थिति में सीपीएफ कटौती बंद करने एवं जीपीएफ खाता आवंटित करने का विधुत निगम प्रबन्धन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। ओ.पी.एस.लागू होने के स्पष्ट प्रावधान होने के बाद भी सीपीएफ कटौती बन्द नहीं हुई। ईपीएफ अंशदान ईपीएफओ को भेजना बंद नहीं हुआ। इस कारण कर्मचारियों अत्यन्त रोष की स्थिति व्याप्त है।
ईपीएस-1995 के पैरा 39 व 39 (बी) व राजस्थान सरकार के आदेश में स्पष्ट उल्लेख होने के बाद भी विधुत निगम कार्मिकों की सीपीएफ कटौति बन्द कर जीपीएफ कटौती चालू करने के लिए जिम्मेदार प्रसारण निगम के लेखाशाखा के संबधित अधिकारियों की अस्पष्टता व अनिर्णय की स्थिति के कारण 01.जनवरी.2004 के बाद नियुक्ति कर्मचारियों का प्रतिमाह 1250/- रूपये का ईपीएस अंशदान बिना वजह ईपीएफओ को जा रहा है। साथ ही यहां यह भी उल्लेख है कि जिन कर्मचारियों पर ईपीएफओ के प्रावधान लागू नहीं हैं और उनकी कोई कटौती एपफओ को नहीं भेजी जा रही है, इन कर्मचारियों का स्वंय का व निगम का सम्पूर्ण अंशदान निगम के पास ही है। उन्हें भी जीपीएफ खाता आवंटन नहीं किया गया है। इस प्रकार के कर्मचरियों को तुरन्त प्रभाव से जीपीएफ खाता आवंटित किया जावें ।
इसी क्रम में आज दिनांक 10.जुलाई.2024 को एसोसिएशन के बैनर तले पांचो विधुत निगमों के तकनीकी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने सहित इंटर डिस्कॉम स्थानान्तरण नीती बनवाने,आरजीएच एस योजना को विधुत निगम कार्मिकों पर राज्य सरकार के कार्मिकों के समरूप लागू करवाने, आईटीआई होल्डर कार्मिकों के लिये वर्ष 2018 से लागू टाईम बाऊड पद-अपग्रेडेशन का लाभ ज्वाईनिंग तिथि से लागू करवाने एवम् रेलवे की तर्ज पर निगम के तकनीकी कार्मिकों के लिये हार्ड ड्यूटी अलाऊंस लागू करवाने आदि माँगों के लिये राज्य सरकार उपखण्ड कार्यालयों व विधुत निगमों के उपखण्ड कार्यालयों पर प्रदर्शन ज्ञापन दिया गया है।
उक्त मांगों के संबंध में निर्णायक कार्यवाही नहीं हुई तो दि. 24 जुलाई 2024 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा एवम् दिनांक 21 अगस्त 2024 को जयपुर विधुत भवन का घेराव किया जायेगा. इससे उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिये विधुतनिगम प्रबन्धन स्वयं जिम्मेदार होगा.
इस अवसर पर अध्यक्ष हाकिम सिंह गुर्जर, राजाराम सैनी, हरिराम वर्मा, दिनेश रेगर, सुनील कटारिया, भगवत प्रसाद, सुनील मेहरा, श्रीमान मीणा, महेंद्र रेगर, भगवान सिंह गुर्जर, शंकर रेगर, बनवारी लाल गुर्जर, सुभाष सैनी, पिंटू मीणा, भूपेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, पंकज गोयल, गोपाल आदि मौजूद रहे.