आमेट
Amet News : सूती कैरी बैग का अनावरण तेरापंथ भवन में साध्वी सम्यक प्रभा ठाणा के सानिध्य में किया
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. अणुविभा द्वारा इको फ्रेंडली के निर्देशानुसार सूती कैरी बैग का अनावरण तेरापंथ भवन में विराजीत साध्वी सम्यक प्रभा ठाणा 4 के सानिध्य में किया गया. साध्वी सम्यक प्रभा ने अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता पुस्तक पर आधारित आचार्य तुलसी द्वारा रचित पुस्तिका"अणुव्रत नैतिकता का शंखनाद"को अधिक से अधिक इस प्रतियोगिता में भाग ले की प्रेरणा दी.
अणुव्रत मंत्री अनिता छाजेड़ ने अणु विभा द्वारा निर्देशित कार्यों की जानकारी दी. छापेगा बैग अणुव्रत समिति आमेट के नाम से जगेगा हर मन में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प और प्रेरणा का प्रकाश. इस अवसर पर, मनोहर लाल पितलिया, सुभाष कोठारी, गणपत लाल डांगी, महेंद्र बोहरा, देवीलाल मेहता, भंवरलाल डांगी, सुदीप छाजेड़, महिला मंडल मंत्री हेमलता भंडारी अणुव्रत समिति अध्यक्ष रेणु छाजेड़, मंत्री अनिता छाजेड़, चेतना डांगी, रितु ढिलीवाल, वनिता खमेसरा, तारा बंम्ब आदि श्रावक- श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही. यह सूचना जेटिऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal