आमेट
Amet News : आमेट नगरपालिका क्षेत्र में चला सफाई अभियान
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्र आमेट में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान में उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह, तहसीदार लतिका पालीवाल, अधिशाषी अधिकारी शंकर लाल चंगेरीवाल, जलदाय विभाग एक्स.ई. एन. कुलदीप बारोट तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रमण कंसारा व भाजपा नगर अध्यक्ष राधेश्याम खटीक आदि जनप्रतिनिधि, नागरिकगण तथा व्यापार मण्डल सदस्यो के द्वारा नगर पालिका आमेट क्षेत्र के वीरपत्ता सर्कल से मेला ग्राउण्ड मुख्य सर्कल तक सडक किनारे अवाछिंत झाड़ियो की कटाई एवं एवं महिला संगठन द्वारा उपखण्ड कार्यालय व तहसील कार्यालय परिसर की सफाई का कार्य किया गया. अभियान के अन्तर्गत टीम प्रभारी बलवंत सिंह राठौड, चमन सिंह गहलोत, हरिओम शर्मा, अभिषेक, एस.बी.एम.प्रभारी दरियाव वैष्णव तथा नगर पालिका के कर्मचारी रतन सालवी व हारून मोहम्मद एवं जमादार ईश्वर हरिजन, अजय हरिजन एवं सफाई कर्मचारी सभी ने मिलकर श्रमदान किया.
-
M. Ajnabee, Kishan paliwal