आमेट

आमेट न्यूज़ : श्री वस्त्र व्यापारी संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न : मनोहर लाल पीतलिया पुन : अध्यक्ष निर्वाचित

M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट न्यूज़ : श्री वस्त्र व्यापारी संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न : मनोहर लाल पीतलिया पुन : अध्यक्ष निर्वाचित
आमेट न्यूज़ : श्री वस्त्र व्यापारी संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न : मनोहर लाल पीतलिया पुन : अध्यक्ष निर्वाचित

आमेट. श्री वस्त्र  व्यापारी संघ आमेट का 50 वां वार्षिक अधिवेशन आज श्री जय सिंह श्याम गौशाला में संघ के अध्यक्ष  मनोहर लाल पीतलिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर संघ के मंत्री दिलीप कुमार सिरोया ने गत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कोषाध्यक्ष मुकेश चपलोत ने वर्ष भर का आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया, जिसे हिसाब पर्यवेक्षक अशोक जी पीतलिया ने सहमति प्रदान की.

इस अवसर पर संघ के 50 वें वार्षिक अधिवेशन पर संघ के वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान किया गया. जिसमें मनोहर लाल शर्मा, देवेंद्र कुमार मेहता, हस्तीमल पामेचा, सोहनलाल बागवान, मुन्ना लाल टेलर, मगन लाल कोठारी, सुरेंद्र कुमार बंब, भेरुलाल डूंगरवाल एंव मनोहर लाल पीतलिया प्रमुख थे.

पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल पीतलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया एंव अपनी पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नए चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी देवेंद्र कुमार मेहता को नियुक्त किया. जिस पर इस वर्ष 2024 -25 के लिए हुए चुनाव मे मनोहर लाल पीतलिया को सर्व सम्मति से पुन : अध्यक्ष निर्वाचित किया गया एवं पुरानी कार्यकारिणी को ही यथावत रखा गया.

इसमें उपाध्यक्ष मुन्नालाल टेलर, मंत्री दिलीप कुमार सिरोया, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार चपलोत, हिसाब पर्यवेक्षक अशोक कुमार पीतलिया को नियुक्त किया गया. अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News