आमेट

Amet news : अवैध खनन पर कार्यवाही जारी, विभाग ने 23 प्रकरण किये दर्ज,17 लाख रुपए की वसूली की

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : अवैध खनन पर कार्यवाही जारी, विभाग ने 23 प्रकरण किये दर्ज,17 लाख रुपए की वसूली की
Amet news : अवैध खनन पर कार्यवाही जारी, विभाग ने 23 प्रकरण किये दर्ज,17 लाख रुपए की वसूली की

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट :

मुख्य सचिव, खान एवं पेट्रोलियम ( ग्रुप 2) विभाग के आदेश दिनांक 13.01.2024 से राज्य में अवैध खनन,निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने बाबत् खान विभाग, राजस्व,वन,पुलिस, एवं परिवहन विभाग को सम्मिलित करते हुए पन्द्रह दिवसीय सघन अभियान चलाए जाने के आदेश जारी किये गए है।

उक्त आदेश की पालना में जिला कलक्टर राजसमंद द्वारा जिले में अवैध खनन / निर्गमन,भण्डारण के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने बाबत् राजस्व, पुलिस, खान, वन, व परिवहन विभाग को सम्मिलित करते हुए कुल 6 उपखण्ड स्तरीय टीमों का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर राजसमंद डॉ. भंवर लाल एवं अधीक्षण खनि अभियन्ता, राजसमंद के निर्देशन में खनि अभियंता आमेट आसिफ मोहम्मद अंसारी के नेतृत्व में टीमों द्वारा दिनांक 23.01.2024 को अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई।

जिले में अलग-अलग स्थानों यथा आमेट,भीम तथा देवगढ में कार्यवाही के दौरान कुल 02 प्रकरणों में एक्सकेवेटर/ ट्रेक्टर-ट्रोली/ डम्पर इत्यादि खनिज बजरी, मैसेनरी स्टोन के अवैध खनन,निर्गमन में लिप्त पाए जाने पर जब्त किये जाकर विभिन्न पुलिस थानों को सुपुर्द किये गए है। तथा उक्त वाहन चालको/ मालिकों पर कुल जुर्माना राशि लगभग 1.6 लाख रूपये आरोपित की गई है। कार्यवाहियों के दौरान सभी पाँचों विभाग खान,राजस्व,पुलिस,वन व परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खनि अभियंता आमेट आसिफ मोहम्मद अंसारी ने बताया कि अभियान की शुरूआत 15 जनवरी 2024 को हुई थी। जो दिनांक 31 जनवरी 2024 तक जारी रहना है। अभियान के पहले दिन से ही कलक्टर  के आदेश दिनांक 14.01.2024 से सम्पूर्ण जिला राजसमंद में जिला स्तरीय चैकिंग दल का गठन किया गया।

जिसमें गठित दल संख्या 5 (उपखण्ड आमेट) व गठित दल संख्या 6 (उपखण्ड भीम, देवगढ) नें सघन जांच की कार्यवाही करते हुए जिसमें सभी पांचो विभाग के अधिकारियों में आज दिनांक तक कुल 23 प्रकरण बनाये जिसमें 4 प्रकरण अवैध खनन व 19 प्रकरण अवैध निर्गमन के बनाये जाकर खनिज की दस गुणा पेनेल्टी राशि रूपये 8.5 लाख तथा कम्पाउण्ड व एनजीटी राशि को सम्मिलित करते हुए कुल 17 लाख /- रूपये की राशि वसूली योग्य की मांग कायम की। जिसमें से राशि रूपये 7.5 लाख रूपये राजकोष में जमा करवाई जा चुकी है। तथा शेष राशि को शीघ्र ही राजकोष में जमा करवाये जानें हेतु प्रयास जारी है। जिले में अवैध खनन,निर्गमन , भण्डारण के विरूद्ध उक्त कार्यवाही जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News