आमेट
आमेट न्यूज़ : श्री गुरु अम्बेश सौभाग्य युवा मंडल के तत्वाधान में 66 यूनिट रक्तदान हुआ
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. पूज्य गुरूदेव कोमल मुनि म.सा.'करूणाकर' के 44 वें अवतरण दिवस पर श्री गुरु अम्बेश सौभाग्य युवा मंडल आमेट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. गुरुमाता जयमाला म.सा. "जीजी" साध्वी रत्नाआनंद प्रभा म. सा. साध्वी चंदन बाला म.सा. साध्वी रत्ना डॉक्टर चंद्रप्रभा म.सा. साध्वी विनीत रुपप्रज्ञा म.सा. साध्वी रत्ना सुरभि म. सा.आदि ठाणा 6 के सानिध्य में स्वर्गीय सोहनलाल व श्रीमती स्वर्गीय कंचन देवी सूर्या की पुण्य स्मृति दिवस पर सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार सूर्या परिवार आमेट के आर्थिक सौजन्य से अम्बेश नवयुवक मंडल आमेट के तत्वावधान में महावीर भवन हॉस्पिटल के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी के प्रतिमा के सम्मुख साध्वी रत्नाआनंद प्रभा म. सा. साध्वी, साध्वी रत्ना, डॉक्टर चंद्रप्रभा म.सा. ने मंगलिक देकर शुभारंभ किया ।इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत चोरड़िया, निर्मल गेलडा, मनोहर पितलिया, प्रवीण ओस्तवाल, मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सूर्या व संघ संरक्षण धर्मेश कोठारी, राकेश हिरण, नरेंद्र बडोला जैन, युवा ग्रुप अध्यक्ष दीपक कोठारी, मंत्री राजेश पितलिया, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रमन कंसारा, मुकेश चपलोत, ज्ञानेश्वर मेहता, संजय बोहरा, मुस्लिम महासभा के जाफर खान फौजदार, संघ सदस्य भंवरलाल सरणोत, पारसमल बाबेल, ललित डांगी, सुशील सूर्या आदि उपस्थित रहे.
तत्पश्चात रक्तदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें स्वेच्छीक रक्तदान में 66 यूनिट रक्तदान हुआ. जिसमें प्रेक्षा संचेती ने प्रथम बार अपनी माताजी ममता संचेती संग रक्तदान किया व प्रथम बार रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया.आर्थिक सौजन्यकता सूर्या परिवार का ग्रुप की ओर से अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी व मेडिकल टीम का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ.
मेडिकल टीम व रेड क्रॉस सोसाइटी के निम्न सदस्यों की उपस्थिति रही. रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सी पी व्यास, संयुक्त सचिव दीपचंद गांडरी, मानद सचिव ब्रजराज लाल कुमावत, गोपाल लाल सरगरा, सुरेंद्र शेखावत मेडिकल टीम से स्तुति ब्लड बैंक देवगढ़ का सहयोग प्राप्त हुआ.
M. Ajnabee, Kishan paliwal